किरण मजुमदार-शॉ भारत की सबसे सफल महिला उद्यमियों में से एक हैं.
Photo: Biocon
उन्होंने भारत की पहली बायोटेक कंपनी, Biocon की नींव रखी और आज यह सबसे सफल कंपनियों में से एक है.
Photo: Biocon
बायोकॉन कंपनी के उत्पाद हजारों रोगियों को जानलेवा बिमारियों से बचा रहे हैं.
Photo: Biocon
मुंबई की एक मिडिल-क्लास फैमिली में जन्मी किरण ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन देश की लीडिंग बायोटेक कंपनी शुरू करेंगी.
Photo: Biocon
उन्होंने 1973 में बेंगलुरु से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और फिर 'माल्टिंग और ब्रूइंग' की स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया गईं.
Photo: Biocon
हालांकि, जब वह वापस भारत आईं तो उन्हें एक लड़की होने की वजह से नौकरी के ज्यादा अवसर नहीं मिले.
Photo: Biocon
ऐसे में, वह एक बार फिर विदेश गईं और वहां नौकरी की. इस दौरान उनकी मुलाकात आयरलैंड के एक उद्यमी से हुई जो बायोकॉन बायोकेमिकल्स के फाउंडर थे.
Photo: Biocon
उन्हें अपनी कंपनी के भारत में विस्तार के लिए किसी भारतीय उद्यमी की तलाश थी जो किरण पर आकर खत्म हुई.
Photo: Biocon
उनसे प्रेरित होकर किरण ने 1978 में एक गैराज से मात्र 10000 रुपए की फंडिंग के साथ Biocon Ltd की शुरुआत की.
Photo: Biocon
उनके बनाए एंजाइम्स विदेशों में बिकने लगे और इस पैसे से उन्हें दवाओं पर रिसर्च करने के लिए फंडिंग मिली.
Photo: Biocon
धीरे-धीरे उन्होंने अपनी कंपनी को बढ़ाया और वह दवाएं बनाने लगीं.
Photo: Biocon
साल 2004 में नारायण मुर्ति की सलाह पर किरण ने बायोकॉन को स्टॉक मार्केट में लिस्ट किया और उनका IPO सफल रहा.
Photo: Wikipedia
किरण ने हर बार यह साबित किया कि अगर एक औरत ठान ले तो वह कुछ भी कर सकती है.
Photo: Biocon