सिर्फ लिप टू लिप किस ही नहीं कई लोग शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चुंबन करना पसंद करते हैं. लिप किस में दो लोग एक-दूसरे के होठों को किस करते हैं.
लिप पर चुंबन आकर्षण और इंटेमेसी को दर्शाता है. यदि आप किसी से लंबे समय से प्यार में हैं तो ये किस कर सकते हैं.
लिजार्ड किस में दो लोग अपनी जीभों का इस्तेमाल करके चुंबन करते हैं. बटरफ्लाई किस के दौरान लवर्स एक-दूसरे को लिप किस करते हैं. इसमें आईलैशेज भी टच हो सकती हैं.
नेक किस को गले पर किया जाता है. इस प्रकार का चुंबन आम तौर पर सेक्सुअल इंटेशन को जाहिर करता है और यह पति-पत्नी के बीच कॉमन है.
सेलेबेट्रीज अपने प्रशंसकों को थैंक्यू करने के लिए फ्लाइंग किस करते हैं. फ्लाइंग किस आप फैंस, सहयोगी, दोस्त, दर्शक, मां-बाप, बहन-भाई किसी को भी दे सकते हैं.
सिंगल लिप किस कपल्स के बीच बेहद फेमस है. इस चुंबन में होंठ के ऊपर या नीचे किस किया जाता है.
एक शोध में पाया गया है कि अधिकांश लोगों को अपना पहला चुंबन कई सालों तक याद रहता है.
1980 के आस पास हुए एक शोध में यह बात सामने आई थी कि रोज सुबह पत्नी को किस करने वाले पति के अधिक जीवित रहने की संभवाना होती है.
कहा जाता है कि किस करने से दो लोगों की भावनाएं जुड़ जाती हैं और फिर इससे आप अलग ही सुख की अनुभूति कर पाते हैं. यदि आप चुंबन नहीं करते तो यह रिश्ते में गिरावट भी ला सकता है.