साल 2016 में फ्रांस में एक कानून लाया गया. जिसके तहत कोई भी होटल बचे हुए खाने को फेंक नहीं सकते हैं.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में हर भोजन के साथ शराब मुफ्त होती है. जबकि बीयर को लग्जरी माना जाता है.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रेमी जोड़ों का किस करना गैरकानूनी है. इसको लेकर साल 1910 में कानून बना था.
Courtesy: Instagram
214 साल तक पेरिस में महिलाओं का पैंट पहनना गैरकानूनी था. साल 2012 में इस कानून को खत्म किया गया.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में नेपोलियन को लेकर एक कानून है. जिसके मुताबिक किसी भी सुअर का नाम नेपोलियन नहीं रखा जा सकता.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में शादी के मौके पर सफेद कपड़े पहनने की परंपरा है. ये परंपरा पिछले 500 साल से चली आ रही है. इसकी शुरुआत 1499 में हुई थी.
Courtesy: Instagram
फ्रांस दुनिया का पहला देश है, जहां किलोमीटर, किलोग्राम और लीटर सबसे पहले अपनाया गया था.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में करीब 4700 तरह के पनीर के पकवान बनाए जाते हैं. जबकि भारत में 10-20 प्रकार के पकवान होते हैं.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में मृत व्यक्ति या महिला के साथ शादी करने का कानून है. हालांकि इसके लिए राष्ट्रपति की इजाजत लेनी पड़ती है.
Courtesy: Instagram
फ्रांस में हर शख्स को अंगदान करना होता है. जो ऐसा नहीं करना चाहता है, उसे नेशनल रिजेक्शन रजिस्टर में नाम दर्ज कराना होता है.
Courtesy: Instagram
लोगों को अप्रैल फूल बनाने की शुरुआत फ्रांस से ही हुई थी. आज दुनिया में अप्रैल फूल काफी फेमस है.
Courtesy: Instagram