देश के 5 सबसे बडे़ रहस्यमयी मंदिर

19 Oct 2023

देश में कई ऐसे मंदिर है, जो रहस्यों से भरे हैं. किसी मंदिर से डमरू की आवाज आती है तो किसी में मधुर संगीत सुनाई देता है. चलिए 5 रहस्यमयी मंदिरों के बारे में बताते हैं.

Credit: Wikipedia

तमिलनाडु में ऐरावतेश्वर मंदिर है. दावा है कि यहां सीढ़ियों से संगीत की मधुर ध्वनि सुनाई देती है. आज तक इसके रहस्य को कोई नहीं जान पाया है.

Credit: Wikipedia

ऐरावतेश्वर मंदिर भगावन शिव को समर्पित है. मान्यता है कि यहां इंद्र के ऐरावत हाथी ने शिवजी की पूजा की थी.

Credit: Wikipedia

हिमाचल प्रदेश की सोलन घाटी में जटोली में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. यहां पत्थरों पर थपथपाने से डमरू की आवाज आती है.

Credit: Social Media

इस मंदिर को एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर माना जाता है. इसमें स्फटिक मणि शिवलिंग है. यहां माता पार्वती की मूर्ति भी स्थापित है.

Credit: Social Media

कांगड़ा में ब्रजेश्वरी देवी का रहस्यमयी मंदिर है. इसके बारे में कहा जाता है कि जब भी कोई आपदा आने वाली होती है तो यहां भैरव बाबा की मूर्ति से आंसू गिरने लगते हैं.

Credit: Wikipedia

तिरुपति बालाजी के मंदिर में भगवान वेंटकेश की मूर्ति पर हर वक्त नमी रहती है. माना जाता है कि मूर्ति को पसीना आता है.

Credit: Wikipedia

कहा जाता है कि भगवान बालाजी की मूर्ति से कान लगाकर सुनने से समुद्र की लहरों जैसी आवाज आती है.

Credit: Wikipedia

बिहार के बक्सर में राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी नाम का मंदिर है. इस मंदिर में मध्यारात्रि में अचानक आवाजें आने लगती हैं. मान्यता है कि इस मंदिर की मूर्तियां आपस में बात करती हैं.