Images Credit: Instagram/benshelton
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर का मुकाबला अमेरिकी प्लेयर बेन शेल्टन से होगा.
बेन शेल्टन एक अमेरिकी पेशेवर टेनिस प्लेयर हैं. चलिए आपको इस 22 साल के खिलाड़ी के बारे में बताते हैं.
बेन शेल्टन का पूरा परिवार टेनिस खिलाड़ी रहा है. पिता ब्रायन शेल्टन अमेरिका के फेमस टेनिस प्लेयर रहे हैं.
मां लिसा विट्सकेन भी टेनिस खेलती थी. बेन की बहन एम्मा फ्लोरिडा में कॉलेज में टेनिस खेलती थीं.
बेन शेल्टन बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद था. वो फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहते हैं. उनको टेनिस पसंद नहीं था.
12 साल की उम्र में बेन शेल्टन ने नियमित तौर पर टेनिस का प्रैक्टिस शुरू की. इसके बाद उनका मन इस खेल में लगने लगा.
शेल्टन ने फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में कॉलेज टेनिस में हिस्सा लिया और एनसीएए डिवीजन 1 का खिताब जीता.
बेन शेल्टन ने साल 2023 में जापान ओपन टेनिस चैंपियनशिप में अपना पहला एटीपी खिताब जीता.
बेन शेल्टन की तुलना राफेल नडाल से की जाती है. बेन के कोर्ट कवरेज औ उनके व्हिपिंग फोरहैंड की तुलना राफेल के ट्रेडमार्क स्ट्रोक से की जाती है.
साल 2024 तक बेन शेल्टन ने 2 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ बनाई है. उनकी ज्यादातर कमाई टेनिस के खेल में मिले इनामों से होती है.