रुद्राक्ष असली है या नकली? मोनालिसा से जानिए

Images Credit: X/@MonalisaIndb

महाकुंभ मेले में कत्थई आंखों वाली मोनालिसा सोशल मीडिया स्टार बन गई है. ये लड़की माला बेचती है.

माला बेचने वाली वायरल गर्ल ने बताया कि कैसे असली रुद्राक्ष की पहचान की जाती है?

चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया स्टार मोनालिसा ने असली रुद्राक्ष की क्या पहचान बताई?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मोनालिसा ने असली रुद्राक्ष की पहचान के बारे में बताया है. 

वीडियो में सवाल पूछा जा रहा है कि असली रुद्राक्ष और नकली रुद्राक्ष की पहचान कैसे की जाती है?

इस सवाल के जवाब में मोनालिसा कहती है कि पानी में डालने पर जो रुद्राक्ष डूब जाए, वो असली रुद्राक्ष है. जो नहीं डूबता है, वो नकली है.

पंचमुखी रुद्राक्ष के बारे में मोनालिसा ने बताया कि जो दो सिक्कों के बीच भी घूमता है, वो असली पंचमुखी रुद्राक्ष है.

मोनालिसा 50 लोगों के ग्रुप के साथ महाकुंभ में आई है. उसका परिवार स्‍फटिक, रुद्राक्ष और नगीनों से भरी कंठी मालाएं बेचता है.

मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. हालांकि वो राजस्थानी की घूमंतू समुदाय से ताल्लुक रखती है.