Images Credit: maralagoclub
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब वो मशहूर रिसॉर्ट मार-ए-लागो को लेकर सुर्खियों में हैं.
मार-ए-लागो एक स्पैनिश शब्द है. इसका मतलब समुद्र से झील तक होता है. इसके एक तरफ अटलांटिक सागर और दूसरी तरफ झील है.
इस रिसॉर्ट को ट्रंप Winter White House कहते हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये रिसॉर्ट सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है.
ट्रम्प का कहना है कि ये रिसॉर्ट पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है. तो चलिए ट्रंप के इस घर के बारे में बताते हैं.
मार-ए-लागो रिसॉर्ट 20 एकड़ में फैला है. ये समंदर के किनार है और खूबसूरत है.
इस रिसॉर्ट में कुल 126 कमरे हैं. इसमें से 58 बेडरूम हैं.
इस रिसॉर्ट में 33 बाथरूम हैं. यहां के बाथरूम तक में सोने की परत चढ़ी है. इसमें 3 बॉम्ब शेल्टर हैं.
रिसॉर्ट में 15 फायरप्लेस हैं. इसके अलावा इसमें स्पा, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स हैं.
इस रिसॉर्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने साल 1985 में एक करोड़ डॉलर में खरीदा था. अब इसकी कीमत 342 मिलियन डॉलर है.
साल 1924 में इस रिसॉर्ट का कंस्ट्रक्शन शुरू हुआ था और साल 1927 में यह बनकर तैयार हुआ.