Image Credit: Meta AI
भारत और चीन की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में सबसे कम आबादी है. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है. इसकी आबादी 800 है. इसका क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर है.
Image Credit: Meta AI
दूसरे नंबर पर तुवालू है. इसकी आबादी 11 हजार है. इसका क्षेत्रफल 26 स्क्वायर किलोमीटर है. ये देश साल 1978 में आजाद हुआ था.
Image Credit: Meta AI
नाउरू भी सबसे कम आबादी वाले देशों में शामिल है. साल 2024 में इसकी आबादी 11680 थी. इसका क्षेत्रफल 21 वर्ग किलोमीटर है. इसकी भाषा नाउरोन है.
Image Credit: Meta AI
पलाऊ देश की आबादी 16733 है. यह देश 459 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस देश की अर्थव्यवस्था पर्यटन और मछली पकड़ने पर निर्भर है.
Image Credit: Meta AI
सैन मरिनो भी सबसे कम आबादी वाले देशों में शामिल है. इसकी आबादी 33745 है. यह देश 61 वर्ग किलोमीटर के दायरे में है. इस देश की आधिकारिक भाषा इटैलियन है.
Image Credit: Meta AI
सबसे कम आबादी वाले देशों की लिस्ट में लिक्टनस्टाइन भी है. इसकी आबादी 39039 है. यह देश 160 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसकी आधिकारिक भाषा जर्मन है. यह जगह पर्यटन के लिए फेमस है.
Image Credit: Meta AI
मोनाको भी इस लिस्ट में है. इसकी आबादी 39050 है. इस देश की आधिकारिक फ्रेंच है. यहां की करेंसी यूरो है.
Image Credit: Meta AI
मार्शल आइलैंड प्रशांत महासागर के मध्य एक माइक्रोनेशियाई देश है. यहां की आबादी 53327 है.
Image Credit: Meta AI