बस एक क्लिक से उड़ जाएंगे सारे पैसे, ये है नया स्कैम 

सोशल मीडिया पर हर दिन कई लोग स्कैम का शिकार हो जाते हैं. एक ऐसे ही स्कैम को लेकर मुंबई पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है. 

ये एक लिंक आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. पिंक व्हाट्सएप कहा जा रहा है. 

ऐप के गुलाबी थीम वर्जन के लिंक के साथ एक व्हाट्सएप फॉरवर्ड लोगों के व्हाट्सएप पर घूम रहा है.  

'व्हाट्सएप पिंक' नाम के इस मैसेज से पता चलता है कि गुलाबी थीम और नए फीचर्स के साथ व्हाट्सएप का एक नया वर्जन आया है और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

हालांकि यह ऐप की थीम को गुलाबी रंग में बदल देता है. लेकिन 'व्हाट्सएप पिंक' एक ऐसा एप है जिससे बैंक डिटेल्स, ओटीपी, फोटो और कॉन्टैक्ट तक चोरी हो सकते हैं.

अगर आप खुद को ऐसे स्कैम से बचाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि केवल Google Play Store जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करें.  

iPhone यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Apple अज्ञात स्रोतों से एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता है.

अज्ञात वेबसाइटों से ऐप्स या अज्ञात लोगों के भेजे गए एपीके इंस्टॉल करने से बचें.

व्हाट्सएप पिंक से छुटकारा पाने के लिए, व्हाट्सएप में 'लिंक्ड डिवाइस' सेक्शन से सभी संदिग्ध डिवाइस को अनलिंक करें.