भारत में करोड़ों लोग खेती करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर किसान कौन है?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के दौलतपुर गांव के रहने वाले रामशरण वर्मा देश के सबसे अमीर किसानों में से एक हैं.
चलिए हमको भारत के सबसे अमीर किसानों में से एक रामशरण वर्मा के बारे में बताते हैं.
रामशरण वर्मा करोड़पति हैं. खेती-किसानी से उनकी सालाना आमदनी 2 करोड़ रुपए होती है.
रामशरण वर्मा 100-150 लोगों को रोजगार देते हैं. एक मजदूर को रोजाना 400 रुपए मेहनताना देते हैं.
इस किसान ने 6 एकड़ से खेती की शुरुआत की थी. जबकि आज 300 एकड़ पर ग्रुप फार्मिंग करते हैं.
वे ज्यादातर सब्जियां उगाते हैं. रामशरण वर्मा को साल 2019 में पद्मश्री अवार्ड मिला था.
ये किसान केला, टमाटर, आलू, ढैंचा और तरबूज उगाते हैं. उनके पास 6 एकड़ पुश्तैनी जमीन थी.
रामशरण वर्मा ने साल 1986 में खेती की शुरुआत की थी. वो एक एकड़ में केले की फसल से साढ़े 3 लाख तक का मुनाफा कमाते हैं.