खाना बनाकर बनी देश की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर 

65 साल की निशा मधुलिका आज सोशल मीडिया का बड़ा नाम है. इन्होंने यूट्यूब पर कुकिंग टिप्स देकर आज करोड़ों की संपत्ति बना ली है.

निशा मधुलिका का जन्म उत्तर प्रदेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उन्हें शुरू से ही खाना बनाने का बहुत शौक था.

निशा पढ़ाई में अच्छी थीं इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद टीचिंग का रास्ता चुना और टीचिंग लाइन ज्वाइन कर ली.

2011 में निशा ने अपनी टीचर की नौकरी छोड़कर खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया. जहां वो लोगों का अलग-अलग डिश बनाना सिखाने लगीं.

2016 में निशा मधुलिका को भारत के टॉप 10 यूट्यूब सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल किया गया. इसके बाद वो वोडाफोन की वुमेन ऑफ प्योर वंडर कॉफी टेबल बुक में भी शामिल हुईं.

2020 में उनके यूट्यूब पर 10 मिलियन फॉलोवर्स हो गए. जिसके बाद उन्हें 'डायमंड प्ले बटन' भी मिल गया. बात करें अभी की तो अभी उनके चैनल पर 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

निशा मधुलिका का नाम भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर की लिस्ट में शामिल है. उनके सिर्फ यूट्यूबर पर ही नहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं.

निशा मधुलिका की नेटवर्थ की तो अपनी कुकिंग चैनल से आज वो 43 करोड़ की सपंत्ति बना चुकी हैं. 

निशा समाज के लिए अच्छे काम करने में यकीन रखती हैं, और उनकी कहानी हमें बताती है कि उम्र कभी भी किसी के सपनों के रास्ते में नहीं आती.