उत्तराखंड का देहरादून एक फेमस हिल स्टेशन है. यह पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.
देहरादून में एक ऐसी जगह है, जो डाकुओं के कारनामों के लिए फेमस है. आज भी उस जगह को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है.
Credit: Social Media
उस जगह का नाम रॉबर्स केव है. कहा जाता है कि इस जगह पर सुल्ताना और मानसिंह जैसे डाकू अपना खजाना छिपाते थे.
Credit: Social Media
रॉबर्स केव में कई खुफिया रास्ते हैं. जिसकी वजह से ये जगह डाकुओं के लिए सेफ होती थी. अंग्रेज यहां नहीं पहुंच पाते थे.
Credit: Social Media
ब्रिटिश काल में रॉबर्स केव डाकू मानसिंह का अड्डा होता था. डाकू यहां डकैती का सामान छिपाते थे. लेकिन अब ये पर्यटन स्थल बन गया है.
Credit: Social Media
डाकुओं की वजह से ही अंग्रेजों ने इस गुफा का नाम रॉबर्स केव रखा था. रॉबर्स यानी चोर होता है.
Credit: Social Media
रॉबर्स केव 650 मीटर लंबी है. इस गुफा में आज भी पानी बहता है. बरसात के दिनों में यहां जाना खतरनाक है.
रॉबर्स केव के पानी में गंधक की मात्रा है. इसलिए यहां पुराना चर्म रोग भी ठीक हो जाता है.
रॉबर्स केव देहरादून से 14 किलोमीटर दूर है. पर्यटन के लिए ये काफी फेमस जगह है. हर साल हजारों पर्यटक यहां आते हैं.
Credit: Social Media
रॉबर्स केव जाने के लिए देहरादून से टैक्सी ले सकते हैं. 100-150 रुपए में टैकिसी बुक कर रॉबर्स केव जा सकते हैं. शेयरिंग ऑटो से भी जाया जा सकता है.
Credit: Social Media