RBI के गवर्नर की कितनी सैलरी होती है?

(Photos Credit: PTI)

भारतीय रिजर्व बैंक ने संजय मल्होत्रा को नया गवर्नर नियुक्त किया है. अब वह शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. वह 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

11 दिसंबर 2025 को संजय मल्होत्रा नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. वो ​​राजस्व सचिव के तौर भी कार्यरत रह चुके हैं. तो वहीं आरईसी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद भी संभाल चुके हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर की सैलरी की बात करें तो उनको 2.5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी. बता दें कि ये सैलरी भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी से भी ज्यादा है.

आरबीआई गवर्नर को सैलरी  के साथ भी कई सुविधाएं मिलती हैं. सरकार की तरफ से उन्हें घर, गाड़ी, ड्राइवर, मंहगाई भत्ता और ग्रेड अलाउंस भी दिया जाता है. आरबीआई गवर्नर को मेडिकल और एजुकेशन के लिए भी सरकार पैसे देती है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गर्वनर संजय मल्होत्रा फिलहाल वित्त मंत्रालय में रेवेन्यू सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले वह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे.

संजय मल्होत्रा को इकॉनोमिक एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक फाइनेंस और एनर्जी रिफोर्म पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू में भी काफी अहम योगदान दिया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा का कार्यकाल तीन साल का होगा. बता दें कि बाद में भी उनकी सेवा को बढ़ाया जा सकता है.

केंद्र सरकार की कैबिनेट कमेटी ने संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का गवर्नर के पद पर नियुक्त किया है.

बता दें देश के 26 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर्स में से 13 इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के अधिकारी रह चुके हैं.