संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था. 23 जून 1980 को दिल्ली में विमान हादसे में उनकी मौत हुई थी.
Courtesy: India Today
संजय गांधी की पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से हुई. वो कभी कॉलेज नहीं गए.
Courtesy: Wikipedia
संजय गांधी समय के पाबंद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ठीक 8 बजकर 45 मिनट पर अपनी मेटाडोर में बैठकर गुड़गांव में अपनी मारुति फैक्ट्री के लिए निकलते थे.
Courtesy: India Today
संजय गांधी स्पोर्ट्स कारों के शौकीन थे. उनको प्लेन उड़ाने का भी शौक था. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई.
Courtesy: India Today
कांग्रेस नेता संजय गांधी शराब, सिगरेट तो दूर की बात थी, वो चाय तक पीना पसंद नहीं करते थे.
Courtesy: India Today
संजय गांधी की छवि बहुत कम और स्पष्ट बोलने वाले नेता की थी. उनको जो कहना होता था, उसे साफ कहते थे.
Courtesy: India Today
मारुति 800 को भारत में लाने का श्रेय संजय गांधी को जाता है. 4 जून 1971 को मारुति मोटर्स लिमिटेड कंपनी का गठन किया गया था.
Courtesy: India Today
संजय गांधी पहली बार साल 1977 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.
Courtesy: India Today
23 दिसंबर 1974 को लेफ्टिनेंट कर्नल तरलोचन सिंह की बेटी मेनका से संजय गांधी की शादी हुई थी. वो मेनका से 10 साल बड़े थे.
Courtesy: India Today