संजय गांधी के बारे में ये जानते हैं?

संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था. 23 जून 1980 को दिल्ली में विमान हादसे में उनकी मौत हुई थी.

Courtesy: India Today

संजय गांधी की पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से हुई. वो कभी कॉलेज नहीं गए.

Courtesy: Wikipedia

संजय गांधी समय के पाबंद थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ठीक 8 बजकर 45 मिनट पर अपनी मेटाडोर में बैठकर गुड़गांव में अपनी मारुति फैक्ट्री के लिए निकलते थे.

Courtesy: India Today

संजय गांधी स्पोर्ट्स कारों के शौकीन थे. उनको प्लेन उड़ाने का भी शौक था. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई.

Courtesy: India Today

कांग्रेस नेता संजय गांधी शराब, सिगरेट तो दूर की बात थी, वो चाय तक पीना पसंद नहीं करते थे.

Courtesy: India Today

संजय गांधी की छवि बहुत कम और स्पष्ट बोलने वाले नेता की थी. उनको जो कहना होता था, उसे साफ कहते थे.

Courtesy: India Today

मारुति 800 को भारत में लाने का श्रेय संजय गांधी को जाता है. 4 जून 1971 को मारुति मोटर्स लिमिटेड कंपनी का गठन किया गया था.

Courtesy: India Today

संजय गांधी पहली बार साल 1977 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.

Courtesy: India Today

23 दिसंबर 1974 को लेफ्टिनेंट कर्नल तरलोचन सिंह की बेटी मेनका से संजय गांधी की शादी हुई थी. वो मेनका से 10 साल बड़े थे.

Courtesy: India Today