जापान में बिकी ये मछली

Images Credit: Meta AI

हम जब भी मछली खरीदने जाते है और 1000 रुपए की मछली मिलती है तो इसे बहुत महंगा मानते हैं.

अगर मछली करोड़ों रुपए की हो तो क्या होगा? ये सुनने में सच नहीं लग रहा है. लेकिन जापान में ऐसा हुआ है.

जापान की राजधानी टोक्यो में एक मछली करोड़ों रुपए में बिकी है. चलिए आपको उस मछली के बारे में बताते हैं.

नए साल के मौके पर जापान के टोक्यो के मछली बाजार में ब्लूफिन ट्यूना मछली की नीलामी हुई.

ब्लूफिन ट्यूना के लिए 1.3 मिलियन यानी 11 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई. इस मछली का वजन 276 किलोग्राम था.

इस तरह इस एक किलोग्राम ब्लूफिन ट्यूना मछली की कीमत 4 लाख रुपए होगी. इसे ओनोडेरा ग्रुप के मिशेलिन-तारांकित सुशी रेस्टोरेंट ने खरीदा है.

इस मार्केट में मछली के लिए ये दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई गई है. इससे पहले साल 2019 में 278 किलोग्राम की मछली की कीमत 22 करोड़ लगाई गई थी.

ब्लूफिन ट्यूना मछली अपनी तेज रफ्तार और लंबे जीवनकाल के लिए जानी जाती है. यह मछली 40 साल तक जीवित रहती है.

यह मछली दुनिया के बड़े और नामी रेस्टोरेंट्स में परोसी जाती है. जबकि इसकी सप्लाई बहुत कम है. इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है.