तक्षशिला विश्वविद्यालय के बारे में ये जानते हैं?

तक्षशिला विश्वविद्यालय को दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी कहा जाता है. इसे 700 BC में स्थापित किया गया था.

Courtesy: Social Media

तक्षशिला विश्वविद्यालय को हिंदू और बौद्ध शिक्षा का केंद्र माना जाता था.

Courtesy: Social Media

ये जगह आज पाकिस्तान में है और रावलपिंडी से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

Courtesy: Wikipedia

तक्षशिला विश्वविद्यालय का कोई सिलेबस नहीं था. लेकिन इसमें प्रवेश की परीक्षा बहुत ही कठिन थी. बहुत कम छात्र ही परीक्षा पास कर पाते थे.

Courtesy: Wikipedia

बताया जाता है कि तक्षशिला यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए 16 साल की उम्र होना जरूरी था. यहां किसी भी छात्र को पढ़ने के लिए कोई फीस नहीं देनी पड़ती थी.

Courtesy: Social Media

किसी भी शासक ने कभी भी तक्षशिला विश्वविद्यालय के कामकाज में कभी हस्तक्षेप नहीं किया.

Courtesy: Wikipedia

तक्षशिला में दुनियाभर के छात्र पढ़ने आते थे. यहां ग्रीस, चीन, बेबीलोनिया और अरब के छात्र शिक्षा लेने आते थे.

Courtesy:  Social Media

तक्षशिला यूनिवर्सिटी के आज सिर्फ अवशेष बचे हुए हैं. पहली बार इसके अवशेष साल 1863 में मिले थे.

Courtesy: Social Media

माना जाता है कि तक्षशिला विश्वविद्यालय में छात्र गणित, व्याकरण और कई विषयों की शिक्षा लेते थे.

Courtesy: Wikipedia