Image Credit: Meta AI
दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में अफवाह ज्यादा है. ज्यादातर लोग इन अफवाहों को सच मान लेते हैं. लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आती है तो लोग हैरान रह जाते हैं.
Image Credit: Meta AI
चलिए आपको इतिहास में बोले गए ऐसे सबसे बड़े 7 झूठ के बारे में बताते हैं, जिसकी असलियत कुछ और है.
Image Credit: Meta AI
हम सालों से यही जानते हैं कि अमेरिका की खोज क्रिस्टोफर कोलंबस ने की. लेकिन आपको बता दें कि अमेरिका की खोज लेफ्टिंगन नेपियर ने की थी.
Image Credit: Meta AI
कई लोगों का मानना था कि पृथ्वी चपटी है. जबकि 21वीं सदी में अंतरिक्ष से पृथ्वी की तस्वीरें सामने आई, जिसके बाद पता चला कि धरती गोल है.
Image Credit: Meta AI
किताबों में हमने पढ़ा है कि नेपोलियन का कद काफी छोटा था. जबकि नेपोलियन का कद सामान्य ही था.
Image Credit: Meta AI
कई बार ऐसा कहा जाता है कि इस दिन दुनिया खत्म हो जाएगी. लेकिन अब तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
Image Credit: Meta AI
माना जाता है कि चीन की दीवार को नग्न आंखों से नहीं देख सकते हैं. लेकिन इसे दूरबीन से देख सकते हैं.
Image Credit: Meta AI
कहा जाता है कि ट्रोजन हॉर्स को ट्रॉय शहर में एंट्री होने से पहले सैनिकों को इसमें छिपाया गया था. लेकिन ये झूठ है.
Image Credit: Wikipedia
साल 1969 में जब इंसान चांद पर गए थे, तो कई लोग इसे झूठ मान रहे थे. लेकिन ये पूरी तरह से सच है.
Image Credit: Meta AI