इस जीव के मुंह में नहीं होते दांत

(Photos Credit: AI)

वैसे तो हम सभी ने अभी तक जितने भी जानवर देखे हैं. उनके मुंह में दांत होते हैं. 

मुंह में दांत होना एक आम बात है क्योंकि हम जो भी खाते है दांत उसे चबाने में मदद करता है.

मुंह में दांत वाले जानवर तो बहुत हैं लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसके दांत मुंह में नहीं पेट में होते हैं.

किस जानवर के दांत पेट में होते हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

इस अनोखे जीव का नाम केकड़ा है. केकड़ा के मुंह में नहीं बल्कि पेट में दांत होते हैं. इसी दांत से वह खाना चबाता है.

केकड़ा एक पानी में रहने वाला जीव है. इसके बॉडी के बाहर वाली सतह काफी हार्ड होती है.

खारे पानी के साथ-साथ केकड़े की कई प्रजातियां मीठे पानी में भी पाई जाती हैं.

सर्दियों में केकड़े बहुत ही गहरे पानी में चले जाते हैं. यह हमेशा झुंड में रहते हैं. इसके अलावा समुद्र के अंदर चट्टानों की दरारों और गड्ढों में भी रहते हैं.

केकड़े को लोग खाते भी हैं. ये एक जबरदस्त सी-फूड है. जो काफी स्वादिष्ट होता है.

केकड़े को खाने से कई सारे फायदे होते हैं. ये सी-फूड शरीर के लिए काफी असरदार माना जाता है.