कितने दिन का होता है किस जीव का गर्भकाल?

Images Credit: Meta AI

इंसानों में गर्भावस्था औसतन 280 दिनों का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई जानवरों का गर्भकाल एक साल से ज्यादा का होता है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

हाथियों का गर्भधारण का समय 680 दिन का होता है, जो दुनिया में किसी भी जानवर के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. ऊंटनी 410 दिन तक बच्चे को गर्भ में रखती है.

जिराफ का गर्भकाल भी काफी लंबा होता है. जिराफ का गर्भावस्था 13 से 16 महीने का होती है.

गधा एक ऐसा जानवर है, जिसका गर्भकाल 12 महीने का होता है. पैदा होने के 30 मिनट बाद ये पैरों पर खड़े हो जाते हैं.

ब्लैक सैलेमेंडर एक ऐसा जीव है, जिसका गर्भकाल 24 से 36 महीने का होता है.

डॉल्फिन को दुनिया का सबसे बुद्धिमान जीव माना जाता है. इसका गर्भकाल 17 से 19 महीने का होता है.

सफेद मादा गैंडो का गर्भकाल 17 से 18 महीनों का होता है. जबकि बाकी गैंडों की प्रजातियों का गर्भकाल 15 से 16 महीने का होता है.

ब्लू व्हेल का गर्भपाल 10 से 12 महीने का होता है. इसका शिशु करीब 7.5 मीटर लंबा होता है.