pexels pho 1737106376

हर हर महादेव क्यों बोला जाता है?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

litoon dev hhJ3ACYIL30 unsplash

सनातन धर्म में भगवान शिव के भक्त जयकारा लगाते समय हर हर महादेव बोलते हैं.

spandan pattanayak PpZobixj2KU unsplash

शास्त्रों के मुताबिक भगवान शिव को महादेव कहा जाता है जिसका मतलब है, देवों के देव.

guru sai prakesh RvQpr47ckUE unsplash

अब ऐसे में भगवान शिव के लिए हर हर महादेव ही क्यों बोला जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

sonika agarwal 1mS0858rxY8 unsplash

जब दुनिया में पॉजिटिव एनर्जी का जन्म हुआ था, तब साथ में ही नेगेटिव एनर्जी का भी जन्म हुआ था.

व्यक्ति नेगेटिव एनर्जी का सामना नहीं कर पाते थे तो महादेव को अपनी रक्षा करने के लिए बुलाते थे.

उस समय महादेव ने सभी इंसानों को उनकी शक्ति से परिचित कराने के लिए हर हर महादेव का जाप किया था.

हर हर महादेव का मतलब है, महादेव सभी के हैं और सभी महादेव हैं. मतलब सभी बलशाली हैं.

हर-हर महादेव के जाप से महादेव ने सभी को बताया की उनका इंतजार न कर वो खुद नेगेटिव एनर्जी से लड़े.

इसका दूसरा अर्थ है कि महादेव शिव हर किसी के पाप को हर लेते है और सभी के पापों को पवित्र कर देते हैं. इसलिए हर- हर महादेव का जाप किया जाता है.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.