स्टूडेंट्स ऐसे करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी. 

ऐसे में विद्यार्थियों के मन में तनाव और चिंता होना आम है. बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सही तरीके से तैयारी करना बहुत जरूरी है.

बेहतर रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राओं को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है.हम बताते हैं, कैसे तैयारी कर स्टूडेंट्स बेहतर नंबर ला सकते हैं.

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना बहुत जरूरी है इस लिए आप एग्जाम पैटर्न  को ठीक से देख लें.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए सीबीएसई की ओर से अभ्यास करने के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का सेट मिलता है. छात्र इसकी मदद ले सकते हैं.

स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के शिक्षकों पर पूरा भरोसा रखना चाहिए, क्योंकि सीबीएसई शिक्षकों को एग्जाम पैटर्न के अनुसार ट्रेनिंग देता है.

विद्यार्थियों को शिक्षकों की बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ये इनके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.

हमेशा छात्रों  को दोस्तों के साथ पढ़ाई-लिखाई को डिस्कस करना चाहिए, इससे उन्हें कुछ भी याद करने में आसानी होगी.

छात्रों को यूनिट-वाइज सभी सूत्रों को एक जगह लिख कर समय-सीमा निर्धारित करके उन्हें याद कर लेना चाहिए. इससे न्यूमेरिकल्स आसानी से बनाने में मदद मिलेगी.

स्टूडेंट्स को सभी यूनिट्स का वेटेज देखना चाहिए और अपनी तैयारी को उसी हिसाब से मैनेज करनी चाहिए.