आज भी पेले के ये रिकॉर्ड्स कायम हैं!
महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में ब्राजील के अस्पताल में निधन हो गया.
पेले ने ब्राजील को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. ब्राजील ने 1958, 1962, 1970 में वर्ल्ड कप जीता.
पेले 3 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4 बार वर्ल्ड कप खेला है.
पेले ने प्रोफेशनल करियर में 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे.
ब्राजील की तरफ से खेलते हुए पेले ने 91 मैचों में 77 गोल दागे हैं.
पेले ने 6 कैम्पियोनाटो ब्रासीलेरो सीरी ए, 10 कैम्पियोनाटो पॉलिस्ता, 2 कोपा लिबर्टाडोरेस, 2 इंटरकांटिनेंटल कप जीता है.
पेले ने साल 1971 में ब्राजील नेशनल टीम से संन्यास ले लिया था.
पेले फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले और हैट्रिक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
पेले लगातार दो साल 100 से ज्यादा गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. साल 1959 में 127 गोल और साल 1961 में 110 गोल किए थे.