Images Credit: Meta AI
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तस्वीर सोशल मीडिया में छा हुई है.
अंबानी परिवार ट्रंप फैमिल के निमंत्रण पर आज यानी 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
अंबानी परिवार उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रंप के साथ खास 'कैंडल लाइट डिनर' में हिस्सा लिया.
अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं. चलिए इनके बारे में बताते हैं.
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी साल 2017 में हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में इवांका ट्रंप के साथ मौजूद थे. इवांका डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं.
मुकेश अंबानी फरवरी 2020 में ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भी मौजूद थे.
इवांका ट्रंप और पति जेरेड कुशनर और उनकी बड़ी बेटी अरबेला रोज मार्च 2024 में अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट के वेडिंग समारोह में भी शामिल थे.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में VIP ट्रीटमेंट पाने के लिए अमेरिकी उद्योगपतियों और मशहूर हस्तियों ने एक मिलियन डॉलर से ज्यादा का चंदा दिया है.
मुकेश अंबानी को ट्रंप ने व्यक्तिगत निमंत्रण देकर बुलाया है. समारोह में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार 18 जनवरी को ही वॉशिंगटन पहुंच गया था.