(Photo Credit: Pixabay)
भारत में नदियों की कमी नहीं हैं. देश में कई खूबसूरत नदियां हैं, जिनका नजारा देखने लायक होता है.
भारत की ऐसी कई नदियां हैं जो पाकिस्तान से होते हुए भी गुजरती हैं.
शायद आप न जानते हों, लेकिन भारत की एक ऐसी नदी भी है जो पाकिस्तान के अलावा चीन से भी गुजरती है.
जो नदी भारत, पाकिस्तान और चीन से होते हुए बहती है उसका नाम है सिंधु नदी. अंग्रेजी में इसे इंडस रिवर कहा जाता है.
सिंधु नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों में से एक है. इसकी लंबाई 3,180 किलोमीटर है.
सिंधु नदी तिब्बत के मानसरोवर के पास सिन-का-बाब से निकलती है, कश्मीर होते हुई पाकिस्तान पहुंचती है.
पाकिस्तान के बीच से होते हुए यह नदी अरब सागर में मिल जाती है.
सिंधु नदी के अलावा सतलज नदी भारत पाकिस्तान और चीन तीनों देशों में बहती है. ये नदी तिब्बत के राक्षसताल हिमनद से होता है.
सतलज नदी की लंबाई 4575 किलोमीटर है. प्राचीन काल में इस नदी को शुतुद्रि नाम से जाना जाता था.