वित्त मंत्री इस साल कब पेश करेंगी बजट? जानें कहां देख सकेंगे लाइव

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

साल 2025 के केंद्रीय बजट पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. यह भारत की अर्थव्यवस्था और लोगों के लिए नई उम्मीदें और अवसर लेकर आएगा.

आइए जानते हैं इस साल वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण कब पेश करेंगी बजट? कहां और कितने बजे से आप देख सकेंगे बजट स्पीच लाइव.

इस साल भी यही उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. हालांकि बजट पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह बजट मोदी 3.0 सरकार का दूसरा बजट होगा. इस साल बजट में इनकम टैक्स छूट सीमा बढ़ाई जा सकती है.

यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा, जिसमें 6 एनुअल और दो अंतरिम बजट शामिल हैं.

बजट का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और संसद टीवी पर किया जाएगा. 

संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी बजट को देखा और सुना जा सकता है.

जो लोग बजट पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए यह यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से पेपरलेस फॉर्म में उपलब्ध होगा.

यूनियन बजट मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स www.indiabudget.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.