रेप पर इन देशों में मिलती है मौत की सजा

Image Credit: Meta AI

देशभर में कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर कांड के आरोपी को फांसी देने की मांग उठ रही है.

Image Credit: Meta AI

दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां रेपिस्टों को ऐसी सजा दी जाती है कि रूह कांप जाए. उसमें सबसे ज्यादा इस्लामिक देश हैं. चलिए बताते हैं किस देश में क्या सजा है.

Image Credit: Meta AI

सऊदी अरब में बलात्कारियों का सिर कलम कर दिया जाता है. यहां बलात्कारी का सिर कलम करने से पहले बेहोशी की दवा दी जाती है, उसके बाद उसका सिर कलम किया जाता है.

Image Credit: Meta AI

अफगानिस्तान में रेपिस्ट को गोली मार दी जाती है या उसे फांसी पर लटका दिया जाता है. यह कार्रवाई फैसला सुनाए जाने के 4 दिन के अंदर की जाती है.

Image Credit: Meta AI

ईरान में शरिया कानून लागू है और यौन अपराधों के लिए कठोर सजा का प्रावधान है. रेपिस्टों को कोड़े लगाने, जेल की सजा या मौत की सजा दी जा सकती है.

Image Credit: Meta AI

उत्तर कोरिया में रेपिस्टों को सजा देने का तरीका सबसे अलग है. इस देश में बलात्कारियों को गोली मारने का प्रावधान है.

Image Credit: Meta AI

जापान में रेप की सजा 20 साल तक की कैद है. लेकिन अगर रेप के साथ कोई और छोटा अपराध भी किया गया हो तो मौत की सजा का प्रावधान है. गैंगरेप के मामले में भी मौत की सजा होती है.

Image Credit: Meta AI

अमेरिका में रेपिस्ट को कुछ साल तक जेल की सजा हो सकती है, लेकिन गंभीर मामलों में रेपिस्ट को आजीवन कारावास दिया जाता है.

Image Credit: Meta AI

रुस में रेप की सजा 3 से 6 साल तक की होती है. हालांकि गंभीर मामलों में सजा बढ़कर 30 साल तक भी की जा सकती है

Image Credit: Meta AI

फिलीपींस में बच्चों से रेप के मामले में सख्त कानून है. दोषी को बिना पैरोल के 40 साल तक की सजा हो सकती है.

Image Credit: Meta AI