हरिशंकर तिवारी का जन्म 5 अगस्त 1935 को गोरखपुर में चिल्लूपार के टांडा गांव में हुआ था. पढ़ाई के लिए वो शहर गए.
Courtesy: Social Media
हरिशंकर तिवारी 1980 के दशक में गोरखपुर में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. इस दौरान उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हुए.
Courtesy: Social Media
गोरखपुर में गुटबाजी के दौर में एक गुट की अगुवाई हरिशंकर तिवारी करते थे, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व वीरेंद्र शाही के हाथों में था.
Courtesy: Social Media
कहा जाता है कि एक डीएम ने हरिशंकर तिवारी को शह दी और मठ को चुनौती देने के लिए खड़ा किया था.
Courtesy: Social Media
तिवारी की सियासी पारी की शुरुआत साल 1985 में उस समय हुई, जब वो जेल में रहते हुए चिल्लूपार से विधायक चुने गए.
Courtesy: Social Media
ऐसा पहली बार हुआ था, जब कोई आपराधिक छवि का व्यक्ति जेल में रहकर विधायक चुना गया था.
Courtesy: Social Media
तिवारी को 6 बार विधायक और 5 बार कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला.
Courtesy: Social Media
कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मायावती और मुलायस की सरकार में तिवारी मंत्री रहे. 2007 और 2012 में हार के बाद चुनाव लड़ना बंद कर दिया.
Courtesy: Social Media
हरिशंकर तिवारी ब्राह्मणों के लीडर बन गए थे. गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया के ब्राह्मण बाहुल इलाकों में उनकी पकड़ मजबूत थी.
Courtesy: Social Media
हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म तिवारी और छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी दोनों सियासत में हैं. बड़े बेटे सांसद और छोटे बेटे विधायक रह चुके हैं.
Courtesy: Social Media