ब्रिटेन के वेल्स के डेनबिगशायर में 30 मार्च 1899 को सर सिरिल रेडक्लिफ का जन्म हुआ था.
ब्रिटेन के हेली बेरी कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद रेडक्लिफ ने ऑक्सफोर्ड से वकालत की पढ़ाई की.
दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान वे सूचना मंत्रालय में आए और साल 1941 में उसके डायरेक्टर जनरल बन गए.
रेडक्लिफ को दो देश भारत और पाकिस्तान की सीमा तय करने का काम 5 हफ्ते में पूरा करना था.
सर सिरिल रेडक्लिफ 8 जुलाई 1947 को भारत आए थे. उन्होंने जनगणना रिपोर्ट और कुछ नक्शों की मदद से सीमा रेखा का निर्धारण किया था.
रेडक्लिफ ने 12 अगस्त 1947 को अपना काम पूरा किया और भारत-पाकिस्तान का नक्शा तय कर दिया था.
इस नक्शे का औपचारिक ऐलान भारत और पाकिस्तान की आजादी के बाद 17 अगस्त 1947 को किया गया था.
रेडक्लिफ रेखा का पश्चिमी हिस्सा भारत और पाकिस्तान सीमा के तौर पर जाना जाता है.
रेडक्लिफ रेखा का पूर्वी हिस्सा भारत और बांग्लादेश की सीमा रेखा के तौर पर जाना जाता है.
रेडक्लिफ रेखा 2900 किलोमीटर लंबी है. इसमें 5 क्रॉसिंग प्वाइंट्स हैं.