दिल्ली की इकलौती ट्रांसजेंडर पार्षद को जानिए
एमसीडी चुनाव की इकलौती ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बॉबी किन्नर जीत गई हैं
AAP उम्मीदवार बॉबी ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड 43 से जीत हासिल की है
अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल से मिली थीं बॉबी किन्नर
बॉबी किन्नर के पिता ढाबा चलाते थे
मां ने छोटे-मोटे काम करके बॉबी का पालन-पोषण किया
स्कूल में बॉबी को परेशान किया जाता था
15 साल की उम्र में माता-पिता ने बॉबी को छोड़ दिया
शुरुआत में बॉबी किन्नर शादियों में डांस करती थीं
21 साल की उम्र में बॉबी एक एनजीओ से जुड़ीं और सामाजिक कार्यकर्ता बन गईं
एनजीओ की मदद से बॉबी ने पढ़ाई की और वंचित बच्चों के लिए काम करना शुरू किया