जानें अंतरिम बजट और आम बजट में क्या है अंतर

अंतरिम बजट उस साल पेश किया जाता है, जिस साल लोकसभा चुनाव होने होते हैं. जबकि अन्य वित्त वर्ष में आम या पूर्ण बजट पेश किया जाता है.

अंतरिम बजट नई सरकार बनने से पहले पेश किया जाता है. यह आम बजट से बहुत छोटा बजट होता है.

अंतरिम बजट में नई योजनाओं की शुरुआत नहीं की जाती, सिर्फ चल रही योजनाओं के लिए आवश्यक राशि दी जाती है.

आम बजट में बड़ी घोषणाएं करने से बचा जाता है. नई सरकार के पूर्ण बजट तक यह लागू रहता है.

अंतरिम बजट मुख्य तौर पर दो महीने के लिए वैध होता है लेकिन आवश्यक रहने पर इसे बढ़ाया जा सकता है.

आम बजट एक साल के लिए पेश किया जाने वाला बजट है जो सरकार के निर्देशन में लागू होता है.  

इसमें राजस्व, खर्चों, कर प्रस्ताव, नीतीगत पहल आदि वित्तीय खर्चों को जगह दी जाती है. आम बजट से देश की जनता को बहुत उम्मीदें होती है.

आम बजट का उद्देश्य देश की सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से सुधार करना और लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करना है.