जानें कितने पढ़े-लिखे हैं परिणीति और राघव 

Photo Courtesy: Instagram

पिछले कुछ दिनों में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबर ने बॉलीवुड से लेकर इंडियन पॉलिटिक्स में खलबली मचा दी है.

Photo Courtesy: Instagram

दोनों ही अपनी-अपनी फील्ड के काफी पॉपुलर पर्सनेलिटी हैं.

Photo Courtesy: Instagram

जहां परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं और अब तक ना जाने कितनी ही फिल्में कर चुकी हैं.

Photo Courtesy: Instagram

वहीं राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद है.

Photo Courtesy: Instagram

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दोनों कितने पढ़े-लिखे हैं. अगर नहीं, तो आइए जानें.

Photo Courtesy: Instagram

परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्कूली शिक्षा अंबाला के एक स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वो इंग्लैंड चली गईं.

Photo Courtesy: Instagram

इंग्लैंड जाकर उन्होंने वहां के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स डिग्री हासिक की.   

Photo Courtesy: Instagram

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से ही हासिल की है.

Photo Courtesy: Instagram

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.कॉम में एडमिशन ले लिया.

Photo Courtesy: Instagram

यहां से बी.कॉम की डिग्री हासिल करने के साथ-साथ ही उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की पढ़ाई की है.

Photo Courtesy: Instagram

इसके अलावा बात करें कई मीडिया रिपोर्ट्स की, तो उनके मुताबिक राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई कर चुके हैं.