दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अलावा कई और राज्य हैं जहां मार्च के बाद से तापमान बढ़ने लगा है.
गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) का भी लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. गर्मी जाते ही एसी का चलना बंद हो जाता है.
ऐसे में इतने महीनों तक बंद रखने के बाद ये जानना जरूरी है कि इसे सर्विस की जरूरत है या नहीं.
अगर आपके एयर कंडीशनर में अजीबोगरीब आवाजें आ रही हैं तो समझ जाएं कि इसे सर्विस करवाने की जरूरत है.
अगर एयर कंडीशनर ठीक से कमरे को ठंडा नहीं कर रहा है या फिर एसी से गर्म हवा निकल रहा हो तो एसी की सर्विसिंग की जरूरत है.
अगर एयर कंडीशनर चलाने पर बिजली का बिल कुछ ज्यादा ही आ रहा है तो तुरंत सर्विस करवा लेना चाहिए.
अगर AC यूनिट से पानी निकला भी सर्विस का एक संकेत है. AC से रेफ्रिजरेंट या फिर कंडेनसेशन लाइन लीक हो रही हो तो फिर तुरंत सर्विस करवा लेनी चाहिए.
अगर गर्मी में एसी चलाने पर घर में बहुत ज्यादा नमी हो रही है तो ये सर्विस का संकेत बताया गया है.