जानें कहां से हुई थी यमुना नदी की उत्पत्ति
यमुना नदी को जमुना नदी के नाम से भी जाना जाता है. भारत में यमुना नदी को को मां का दर्जा दिया जाता है.
-------------------------------------
यमुना नदी भारत की राजधानी दिल्ली से होकर गुजरती है.
-------------------------------------
यमुना नदी से भारत के करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.
-------------------------------------
हिन्दू समुदाय के लिए यमुना एक पवित्र नदी ही नहीं बल्कि माँ की तरह पूजनीय है.
-------------------------------------
यमुना नदी हिमालय की तलहटी के होते हुए दक्षिण दिशा में आगे बढ़ती है.
-------------------------------------
फिर उत्तराखंड के यमुनोत्री से निकलकर दिल्ली, मथुरा और आगरा होते हुए प्रयागराज में गंगा नदी से मिल जाती है.
-------------------------------------
यमुना नदी को "यमुना मैया" के नाम से भी जाना जाता है और यमुना नदी की लंबाई 1376 किलोमिटर है.
-------------------------------------
धार्मिक पुराणों के अनुसार यमुना नदी को भगवान श्री कृष्ण की संगनी कहा जाता है.
-------------------------------------
Related Stories
भारत से जंग में कितने दिन टिकेगा पाकिस्तान?
चारधाम यात्रा के दौरान जरूर जाएं ये 5 ट्रेकिंग स्पॉट
सेना प्रमुखों से PM मोदी ने क्या कहा?
सिंधु नदी कहां से निकलती है? भारत या पाकिस्तान?