जानिए क्यों गुरु तेग बहादुर को कहा जाता था 'हिंद की चादर'

Photo Courtesy: Twitter

गुरु तेग बहादुर साहिब सिखों के नौवें गुरु थे. उनका पहला नाम त्याग मल था.

उनके पिता थे सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरगोबिंद साहिब और उनकी मां का नाम माता नानकी था. गुरु तेग बहादुर जी का जन्म अमृतसर के गुरु के महल में हुआ था.

गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.

सिख धर्म ही नहीं, बल्कि सारे धर्मों के अनुयायी उनके बलिदान को बड़ी श्रद्धा से याद करते हैं.

Photo Courtesy: Twitter

गुरु तेग बहादुर की याद में उनके शहीदी स्थल पर एक गुरुद्वारा साहिब बना है. जिसे गुरुद्वारा शीश गंज के नाम से जाना जाता है.

Photo Courtesy: Twitter

उन्होंने गुरु नानक के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए देश में कश्मीर और असम जैसे स्थानों की लंबी यात्रा की.

Photo Courtesy: Twitter

अंधविश्वासों की आलोचना कर समाज में नए आदर्श स्थापित किए. गुरु तेग बहादुर ने आस्था, विश्वास और अधिकारी की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था.

Photo Courtesy: Twitter

माना जाता है कि उनकी शहादत दुनिया में मानव अधिकारियों के लिए पहली शहादत थी, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ 'हिंद की चादर' कहा जाता है.

Photo Courtesy: Twitter

'सिख इतिहास' के अनुसार, गुरु तेग बहादुर के सामने उनको मारे जाने से पहले तीन शर्तें रखी गई थीं - कलमा पढ़कर मुसलमान बनने की, चमत्कार दिखाने की या फिर मौत स्वीकार करने की.

Photo Courtesy: Twitter

गुरु तेग बहादुर ने शांति से उत्तर दिया था, ''हम ना ही अपना धर्म छोड़ेंगे और ना ही चमत्कार दिखाएंगे. आपने जो करना है कर लो, हम तैयार हैं.''

Photo Courtesy: Twitter

'सिख इतिहास' के अनुसार, सैयद जलालुद्दीन जल्लाद ने अपनी तलवार खींची और गुरु जी का सिर तलवार से अलग कर दिया गया.

Photo Courtesy: Twitter