WhatsApp Image 2024 12 25 at 41520 PM 1ITG 1735124164563

इस मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025?

gnttv com logo

Images Credit: Meta AI

WhatsApp Image 2024 12 25 at 41542 PM 1ITG 1735124159953

साल 2025 का साल आने वाला है. हर कोई जानना चाहता है कि नया साल उसके लिए कैसा होगा? 

WhatsApp Image 2024 12 25 at 41726 PMITG 1735124149638

अंक ज्योतिष के मुताबिक नया साल 5 मूलांक वालों के लिए शुभ परिणाम देने वाला रहेगा. चलिए इसके बारे में बताते हैं.

WhatsApp Image 2024 12 25 at 41644 PMITG 1735124155394

जिन भी लोगों का जन्म 05, 14 और 23 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 5 होता है.

मूलांक 5 वालों का स्वामी बुध होता है. मूलांक 5 वाले किसी भी काम को प्लानिंग के साथ करते हैं.

साल 2025 में अंक 5, 9, 1 और 4 आपके जीवन को प्रभावित करेंगे. अंक 9 को छोड़कर बाकी सभी अंक आपके लिए अच्छे साबित हो सकते हैं.

मूलांक 5 वालों के लिए इस साल व्यापार में तरक्की के अच्छे आसार बन रहे हैं. नए व्यापार की शुरुआत के लिए भी यह साल शुभ है.

नौकरी करने वाले लोगों को भी इस साल नए मौके मिलेंगे. अच्छी नौकरी और तरक्की के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

नौकरी में बदलाव के इच्छुक लोगों के लिए यह समय बहुत सही  है. दूसरे क्षेत्रों में भी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं.

मूलांक 5 वालों की लव लाइफ काफी सुलझी हुई रहेगी. इस समय में लोग आपके बातचीत के अच्छे तरीके से प्रभावित रहेंगे.

इस साल आप संतुलित रहकर काम करेंगे. लेकिन रिश्ता जोड़ने में जल्दबाजी ना करें, वरना आपको निराशा भी हो सकती है.

साल 2025 में मूलांक 5 वाले अपने बिगड़े काम बनाने के लिए गणेश जी की स्तुति करें.

व्यापार और नौकरी में तरक्की पाने के लिए हनुमान जी की पूजा करें. मंगलवार को सुंदरकांड का भी पाठ करें.