जानें कैसे हुई थी हिटलर की मौत

जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर का नाम तो आपने सुना ही होगा.

एडोल्फ हिटलर 20वीं सदी का सबसे क्रूर तानाशाह था.

1933 में हिटलर जब जर्मनी की सत्ता पर काबिज हुआ, जिसके बाद उसने छह साल में करीब 60 लाख यहूदियों की हत्या कर दी. इनमें 15 लाख तो सिर्फ बच्चे थे.

1945 में जर्मन तानाशाह को सोवियत सेनाओं ने बर्लिन में हर तरफ से घेर लिया था.

पूरी दुनिया में मौत का तांडव कर चुका हिटलर अपनी हार से टूट चुका था.

हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

हिटलर के आत्महत्या करने के तुरंत बाद उसकी बीवी ईवा ब्राउन ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.

दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह हिटलर की मृत्यु कायरों की तरह हुई थी.