एक ट्रेन में कई तरह के कोच बने होते हैं, जिनमें जनरल कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच होता है.
सबसे पहले बात करते हैं जनरल कोच की, एक जनरल कोच को तैयार करने में 1 करोड़ रुपए का खर्चा आता है.
एक स्लीपर कोच को तैयार करने में 1.5 करोड़ रुपए का खर्चा आता है.
एक ऐसी कोच को तैयार करने में 2 करोड़ रुपए का खर्चा आता है.
कोच के अलावा अगर इंजन की बात की जाए तो केवल 1 इंजन की कीमत 18 से 20 करोड़ रुपए होती है.
इसी तरह 24 बोगी वाली एक पूरी ट्रेन बनाने मे रेलवे का लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च हो जाता है.
प्रत्येक ट्रेन को बनाने में एक जैसा खर्चा नहीं होता है, बल्कि अलग अलग ट्रेनों में अलग अलग ही लागत आती है.
भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की लागत लगभग 110 से 120 करोड़ रुपए तक है.