जानें ​विधायक को कितनी मिलती है सैलरी​

विधायकों को हर महीने एक निश्चित वेतन मिलता है और इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र में लोककल्याण कार्यों पर खर्च करने के लिए अलग से भी एक विधायक फंड भी निर्धारित है.

विधायकों की सैलरी राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है.

आइए जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों के विधायकों की सैलरी कितनी है.

तेलंगाना में 2.50 लाख, महाराष्ट्र में 2.32 लाख, दिल्ली में 2.10 लाख, उत्तर प्रदेश में 1.87 लाख, जम्मू-कश्मीर में 1.60 लाख, उत्तराखंड में 1.60 लाख और आंध्र प्रदेश में 1.30 लाख मिलता है.

हिमाचल में 1.25 लाख, राजस्थान में 1.25 लाख, गोवा में 1.17 लाख, हरियाणा में 1.15 लाख, पंजाब में 1.14 लाख, बिहार में 1.14 लाख, पश्चिम बंगाल में 1.13 लाख और झारखंड में 1.11 लाख मिलता है.

मध्य प्रदेश में 1.10 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.10 लाख, तमिलनाडु में 1.05 लाख, कर्नाटक में 98 हजार, सिक्किम में 86.5 हजार, केरल में 70 हजार, गुजरात में 65 हजार और ओडिशा में 62 हजार मिलता है.

मेघालय में 59 हजार, पुडुचेरी में 50 हजार, अरुणाचल प्रदेश में 49 हजार, मिजोरम में 47 हजार, असम में 42 हजार, मणिपुर में 37 हजार, नागालैंड में 36 हजार और त्रिपुरा 34 हजार मिलता है.