जानें ISRO के वैज्ञानिकों को कितनी मिलती है सैलरी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का प्रीमियर संगठन है.
-------------------------------------
इसरो में विभिन्न पदों पर वैज्ञानिक और इंजीनियरों की भर्ती होती है. वे भी सरकारी वेतनमान और भत्ते पर काम करते हैं.
-------------------------------------
इसरो में विभिन्न पदों पर काम करने वाले वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को हर महीने 15,600 रुपए से लेकर 39,100 रुपए तक का पे बैंड मिलता है.
-------------------------------------
इसके बाद प्रोमोशन मिलने पर उनका पे बैंड सुधरते रहता है. पे बैंड में उनका ग्रेड पे भी जुड़ता है. इन दोनों को मिला कर बेसिक पे बनता है.
-------------------------------------
हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. इसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वहां काम करने वाले वैज्ञानिकों को कितना पैसा मिलता है.
-------------------------------------
प्रतिष्ठित वैज्ञानिक -- 75,500 - 80,000 रुपये
-------------------------------------
उत्कृष्ट वैज्ञानिक -- 67,000- 79,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एच एंड जी -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसजी -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ -- 37,400 - 67,000 रुपये
-------------------------------------
साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसई और एसडी -- 15,600 - 39,100 रुपये
-------------------------------------
Related Stories
बालकनी में छोटे गुलाब कैसे उगाएं?
Gold Rate Today 02 April 2025 | भारत में आज का सोने का भाव
Ghibli इमेज फ्री में ऐसे बनाएं
AC में गैस कम है, कैसे चेक करें?