ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिलेगी कन्फर्म टिकट, जानें कैसे

ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिलेगी कन्फर्म टिकट, जानें कैसे

रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए नई सर्विस शुरू की है, जिसकी चलते अब ट्रेन के चलने से 10 मिनट पहले ही कन्फर्म टिकट मिल सकता है. 

रेलवे की इस सुविधा का नाम करंट टिकट है. जिससे ट्रेन चलने से कुछ मिनट पहले कन्फर्म टिकट लिया जा सकता है. 

रेलवे ने इस सुविधा को इसलिए शुरू किया है ताकि ट्रेन के छुटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाए ताकि ट्रेन में खाली सीट ना बचे. 

आइये जानते हैं कि किस तरह से करंट टिकट के तहत ट्रेन चलने से पहले कन्फर्म टिकट लिया जा सकता है. 

रेलवे की इस सुविधा के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों के जरिए कन्फर्म टिकट पाया जा सकता है. 

अगर आप ऑफलाइन तरीके से टिकट लेना चाहते हैं तो एक रिजर्वेशन फॉर्म को फिल करना होगा. 

यह फॉर्म नॉर्मल रिजर्वेशन फॉर्म की तरह ही होता है. फॉर्म भरकर काउंटर पर देने के बाद देखा जाएगा कि उस ट्रेन में रिजर्वेशन सीट के अलावा कितनी खाली सीटें है. 

खाली सीट होने पर बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के लिए बिना ही टिकट बुक कर दिया जाएगा.