पृथ्वी पर सभी जगह एक ही सूरज दिखाई देता है. मगर एक ऐसी जगह भी है जहां पांच सूर्य दिखाई देते हैं.
ऐसा दृश्य उत्तरी चीन के शहर में देखने को मिलता है.
जब चीन में कोहरा पड़ता है तो कोहरे के कारण सूर्य के प्रतिबिंब बन जाते हैं.
चीन के आकाश में एक साथ पांच सूर्यों का दिखना एक प्राकृतिक ऑप्टिकल इल्यूजन की घटना है जिसे “सनडॉग” के रूप में जाना जाता है.
सनडॉग” नाम की ऑप्टिकल घटना की वजह से एक से ज्यादा सूर्य दिखते हैं.
यह घटना तब होती है जब आकाश में बर्फ के क्रिस्टल के कारण रोशनी रीफ्रेक्ट होती है.
सनडॉग आमतौर पर बहुत ठंडे तापमान और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखे जाते हैं.