इस दुर्लभ पौधे से बनता है डीजल, जानिए

भारत में ऐसे अनेक पौधे हैं जिनके बारे में आपने सुना होगा, लेकिन जानते नहीं होंगे. ऐसा ही एक पौधा है जिसे डीजल प्लांट कहा जाता है. जानिए इसकी खासियत.

-------------------------------------

सामान्य और आम बोलचाल की भाषा में जेट्रोफा को डीजल प्लांट कहा जाता है.

-------------------------------------

इस पौधे के बीजों से बायोडीजल निकाला जाता है.

-------------------------------------

जेट्रोफा की खेती के लिए ट्रापिकल क्लाइमेट की जरुरत पड़ती है क्योंकि ये पौधा शुष्क क्षेत्रों में पाया जाता है.

-------------------------------------

इस पौधे की खेती के लिए ऐसे खेत की जरूरत पड़ती है जहां पर पानी की निकासी ठीक हो.

-------------------------------------

जेट्रोफा के पौधे को खेत में नहीं लगाया जाता है. पहले इसकी नर्सरी लगाई जाती है. उसके बाद ही इसे खेत में लगााय जाता है.

-------------------------------------

इस पौधे की खेती की खास बात ये है कि एक बार इसे खेत में अगर लगा दिया तो ये तीन से चार सालों तक फसल देती रहती है.

-------------------------------------

जेट्रोफा के पौधे से डीजल बनाने की प्रक्रिया बहुत ही ठोस है. पहले इसके पौधे के बीजों को फलों से अलग किया जाता है. बाद में बीजों को अच्छे को अच्छे से साफ करके एक मशीन से इसका तेल निकाला जाता है.

-------------------------------------