नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ हमेशा उनकी बहन किम यो जोंग दिखाई देती हैं. किम के हर फैसले में उनकी बड़ी भूमिका होती है.
Courtesy: Wikipedia
किम यो जोंग का जन्म 26 सितंबर 1989 में हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई स्विट्जरलैंड के स्कूल में हुई. इस दौरान उनका नाम बदल दिया गया था.
Courtesy: Social Media
तानाशाह की बहन ने साल 2007 में स्विट्जरलैंड छोड़ दिया और प्योंगयांग में किम इल-सुंग यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया.
Courtesy: Wikipedia
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम यो जोंग अंग्रेजी और जर्मन भी लिख-पढ़ लेती हैं. पढ़ाई के दौरान सारे स्टूडेंट्स उनके लिए रास्ता छोड़ देते थे.
Courtesy: Social Media
यो जोंग को साल 2008 में कोरियाई वर्कर्स पार्टी में एक जूनियर के तौर पर शामिल किया गया. साल 2012 में तानाशाह ने उनको डिफेंस कमीशन में जगह दी.
Courtesy: Social Media
किम यो जोंग की शादी आर्मी चीफ चो योंग हे के बेटे से हुई थी. लेकिन जनवरी 2013 में उनके पति की हादसे में मौत हो गई.
Courtesy: Wikipedia
तानाशाह किम उन जोंग को क्या पहनना है? ये उनकी बहन यो जोंग ही तय करती हैं. बहन की सलाह पर तानाशाह ने वेस्टर्न सूट पहनना शुरू किया.
Courtesy: Social Media
बताया जाता है कि तानाशाह किम के लिए इंटरनेशनल सम्मेलनों का आयोजन भी उनकी बहन ही करवाती हैं. ट्रंप और जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान भी वो मौजूद रहीं.
Courtesy: Wikipedia
किम यो जोंग की दखल ऑफिस 38 एंड 39 तक भी है, जहां देश का हार्ड कैश रखा जाता है. जोंग सेना में भी अहम भूमिका निभाती हैं.
Courtesy: Social Media