कौन हैं मार्केटा वोंड्रोसोवा, जो 24 साल की उम्र में बनीं विम्बलडन चैम्पियन

चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विम्बलडन 2023 में महिला एकल का खिताब जीत लिया है.

-------------------------------------

15 जुलाई 2023 को खेले गए फाइनल मुकाबले में वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 6-4, 6-4 से मात दी.

-------------------------------------

24 साल की मार्केटा वोंड्रोसोवा ओपन एरा में विम्बलडन चैम्पियन बनने वाली पहली गैर वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी हैं.

-------------------------------------

मार्केटा का जन्म 28 जून 1999 में हुआ था. उनके पिता ने उन्हें महज 4 साल की उम्र में टेनिस से इंट्रोड्यूस करवाया था.

-------------------------------------

उनकी मां एक वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं. वह SK स्लाविया प्राग के लिए खेल चुकी हैं.

-------------------------------------

जब वोंद्रोसोवा 3 साल की थी तो उनके माता-पिता का डाइवोर्स हो गया था. लेकिन मार्केटा के माता-पिता ने टेनिस में उनके ग्रोथ के लिए उनसे जुड़े रहे और सपोर्ट करते रहे.

-------------------------------------

बचपन में मार्केटा कई स्पोर्ट्स में हिस्सा ले चुकी हैं. टेनिस के साथ-साथ स्कींग, फुटबॉल, टेबल टेनिस और फ्लोरबॉल भी खेल चुकी हैं.

-------------------------------------

15 साल की उम्र में मार्केटा वोंड्रोसोवा अपना घर छोड़ प्राग चली गई थी. जहां रेगुलर बेसिस पर ट्रेनिंग कर पाएं.

-------------------------------------

महज 12 साल की उम्र में उन्होने नाइक जूनियर टूर इंटरनेशनल मास्टर्स जीता, जो अमेरिका में हुआ था.

-------------------------------------