जानिए क्या है National Security Act (NSA)
आपने कई बार NSA के बारे में सुना होगा. यह बेहद सख्त कानून है लेकिन क्या आप इस कानून जानते हैं?
आइए जानते हैं कि इस कानून में किस तरह के सजा का प्रावधान है.
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980, देश की सुरक्षा के लिए सरकार को अधिक शक्ति देने से संबंधित एक कानून है.
यह कानून केंद्र और राज्य सरकार को किसी भी संदिग्ध नागरिक को हिरासत में लेने की शक्ति देता है.
NSA कानून के किताब का ऐसा अधिनियम है जिसमें बेल नहीं होती.
इसमें या तो आरोपी आरोप मुक्त होता है या फिर दूसरे केसों में बेल होने के बाद भी जेल में रहता है.
ये समय 3 माह से लेकर 12 माह तक के लिए होता है.
यानि कम से कम 3 माह और अधिकतम 12 माह तक के लिए किसी ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा सकता है.
वैसे, हाईकोर्ट के समक्ष अपील करने पर हाईकोर्ट आरोपी को आरोप मुक्त कर सकता है.