क्या आपका भी है नया-नया रिलेशनशिप? ना करें ये गलतियां

Credit: unsplash

रिश्ता शुरुआत में अच्छा लगता हैं, लेकिन बाद में कड़वाहट आने लगती है, जिसके कारण रिश्ता टूट जाता है. जब साथी आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं करता, तो आपको बहुत दुख होता है.

Credit: unsplash

नया-नया रिलेशनशिप शुरुआत में तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन बाद में इसी में कड़वाहट आने लगती है. 

Credit: unsplash

इस कड़वाहट के पीछे कुछ ऐसी एक्सपेक्टेशन्स होती है, जिनकी वजह से रिलेशनशिप में दरार आने लगती है. 

Credit: unsplash

हम यहां पर बता रहे हैं कि अगर आप हाल-फिलहाल ही किसी नए रिलेशनशिप में आए हैं तो आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

Credit: unsplash

नए रिलेशनशिप में ज्यादा अपेक्षाएं नहीं रखनी चाहिए. इसकी वजह से पार्टनर्स को आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Credit: unsplash

रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में ओवरशेयरिंग से बचें. शुरुआती दिनों में अपने पार्टनर से सबकुछ नहीं बताएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका पार्टनर आपके बारे में कई तरह की बातों को अज्यूम कर सकता है.  

Credit: unsplash

रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों नें कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी वजह से आपसी मतभेद हो सकते हैं. जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए. इससे आपका पार्टनर आपसे कटने लगता है और धीरे-धीरे रिलेशनशिप खत्म हो जाता है. 

Credit: unsplash

रिलेशनशिप के फ्यूचर को लेकर प्लॉनिंग करना अच्छी बात है, लेकिन हर चीज के लिए एक-दूसरे पर पूरी तरह डिपेंड होना गलत है. अगर आप एक अच्छी लाइफ के सपने देख रहे हैं, तो खुद भी इसके लिए एफर्ट करें. 

Credit: unsplash

रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में बड़े-बड़े वादों को करने से बचें. ऐसा कोई वादा नहीं करें, जिसे आगे चलकर आप पूरा नहीं कर सकें. 

Credit: unsplash