जानिए मोतीलाल नेहरू के बारे में कुछ अनसुने किस्से

मोतीलाल नेहरू भारतीय इतिहास में एक अहम शख्सियत हैं. उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पिता के रूप में ज्यादा जाना जाता है.

मोतीलाल नेहरू का जन्म 6 मई 1861 को इलाहबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम गंगाधर नेहरू था.

नेहरू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा घर पर फारसी और अरबी में प्राप्त की और उर्दू को अपनी मातृभाषा के रूप में बोलते थे.

उन्होंने कानपुर के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ाई की और इलाहाबाद के मुइर सेंट्रल कॉलेज में मैट्रिक किया. हालाँकि उन्होंने अपनी डिग्री पूरी नहीं की थी.

उन्होंने एक वकील के रूप में कई परीक्षाएं पास कीं और उसके बाद उन्होंने 1886 में इलाहाबाद में उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू किया.

साल 1900 में उन्होंने इलाहाबाद के सिविल लाइन में एक आलीशान बंगला खरीदा जिसे आनंद भवन नाम दिया जो आज नेहरू गांधी परिवार का संग्रहालय है.

मोतीलाल और महात्मा गांधी की मुलाकात साल 1918 में हुई उससे पहले वे कांग्रेस में आ चुके थे और एक अखबार भी शुरू कर चुके थे.

मोतीलाल 1919 में और 1928 में कांग्रेस के अध्ययक्ष भी चुने गए. 1922 में असहयोग आंदोलन में वे गिरफ्तार भी हुए.

उन्होंने देशबंधु चितरंजन दास के साथ मिलकर स्वराज पार्टी का भी निर्माण किया और यूनाइटेड प्रोविंसेस लेजिस्लेटिव काउंसिल के विपक्ष के नेता भी बने.