टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल की कहानी जानिए
By: Shashi Kant
दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 से बाहर हो गए हैं. नडाल को 65वें नंबर के खिलाड़ी मैकेंजी मैक्डोनाल्ड ने हराया.
नडाल का जन्म स्पेन के मय्योरका में 3 जून 1986 को हुआ था. नडाल के एक चाचा टेनिस और एक चाचा फुटबॉल खिलाड़ी थे.
3 साल की उम्र में नडाल ने टेनिस रैकेट पकड़ा था और 12 साल में रीजनल टूर्नामेंट जीत लिया था.
नडाल बचपन में जितना अच्छा टेनिस खेलते थे, उतना ही अच्छा फुटबॉल भी खेलते थे. लेकिन उन्होंने टेनिस को चुना.
16 साल की उम्र में नडाल ने विबंलडन के ब्वॉयज सिंगल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 17 साल में नडाल ने रोजर फेडरर को हराया.
साल 2002 में राफेल नडाल ने पहली बार विंबलडन ब्वॉयज सिंगल का खिताब जीता था.
20 साल का होने तक राफेल नडाल ने 16 खिताब जीत लिए थे. जिसमें फ्रेंच ओपन और 6 मास्टर्स इवेंट शामिल थे.
साल 2008 में नडाल विंबलडन के फाइनल में फेडरर को हराकर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बने.
राफेल नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. उन्होंने अब तक रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है.
स्पेन के खिलाड़ी नडाल ने अब तक 22 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता है.
राफेल नडाल ने ओपन एरा में कुल 92 एकल एटीपी खिताब जीते हैं. सबसे ज्यादा 109 खिताब जीतने का रिकॉर्ड जिमी कॉनर्स के नाम है.
अक्टूबर 2019 में नडाल ने मारिया फ्रांसिस्का से शादी की. दोनों साल 2005 से डेट कर रहे थे. दोनों का एक बेटा भी है.