यूपी के 6 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, जिनसे डरते हैं माफिया

अमिताभ यश यूपी पुलिस के स्पेशनल टास्क फोर्स के चीफ हैं. उनकी अगुवाई में पुलिस ने 150 से ज्यादा बदमाशों का एनकाउंटर किया है.

अमिताभ यश ने ऑपरेशन ददुआ को अंजाम दिया था. इसके अलावा विकास दुबे से लेकर असद अहमद तक का एनकाउंटर भी इनके निर्देशन में ही हुआ है.

आईपीएस दीपक कुमार के नाम 56 एनकाउंटर दर्ज हैं. दीपक कुमार सख्त पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं.

दीपक कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. दीपक कुमार आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, अयोध्या में तैनात रह चुके हैं.

यूपी पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव तिवारी अब तक 60 से अधिक एनकाउंटर को अंदाज दे चुके हैं. यूपी एसटीएफ में उनकी तैनाती है.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की टीम ने 300 से ज्यादा एनकाउंटर्स को अंदाज दिया है. योगी सरकार में अब तक उन्होंने 35 से ज्यादा केस निपटाए हैं.

यूपी के पॉपुलर आईपीएस नवनीत सिकेरा अब तक 60 से अधिक एनकाउंटर में शामिल रहे हैं. देश के बड़े एनकाउंटर स्पेशलिस्ट में उनका नाम शामिल है.

आईजी के पद से रिटायर हो चुके आईपीएस राजेश पांडेय ने 50 से अधिक एनकाउंटर किए हैं. इन्होंने श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर किया था.

राजेश कुमार पांडेय को 4 बार वीरता पुरस्कार मिला है. इन्होंने बनारस ब्लास्ट मे शामिल आतंकी सलार को मार गिराया था.