Credit: Getty Images
भारत में एक ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं, जिनका जन्मदिन 4 साल में एक बार आता है. उनका जन्म लीप ईयर में हुआ था.
Image Credit: India Today Archive
मोरारजी देसाई का जन्म साल 1896 में 29 फरवरी के दिन हुआ था. इसलिए 4 साल में एक बार उनका जन्मदिन आता है.
Image Credit: India Today Archive
लीप ईयर उस साल को कहते हैं, जो चार साल में एक बार आता है और वो साल 366 दिन का होता है. फरवरी का महीना 29 दिन का होता है.
Image Credit: India Today
मोरारजी देसाई भारत के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री थे. 81 साल की उम्र में उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.
Image Credit: India Today Archive
मोरारजी देसाई 2 साल 59 दिन तक प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 24 मार्च 1977 प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और 28 जुलाई 1979 को इस्तीफा दे दिया था.
Image Credit: India Today Archive
मोरारजी देसाई खुद के मूत्र का सेवन करते थे. उन्होंने खुद यूरिन पीने की बात स्वीकार की थी.
Image Credit: India Today Archive
मोरारजी देसाई के पिता एक स्कूल टीचर थे. उन्होंने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली थी. पिता की मौत के तीसरे दिन ही मोरारजी की शादी हुई थी.
Image Credit: India Today Archive
मोरारजी देसाई को रात में जागना पसंद नहीं था. वो जल्द ही सोने चले जाते थे. पीएम रहते हुए भी उन्होंने इस प्रोसेस को जारी रखा था.
Credit: Getty Images
मोरारजी देसाई सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले प्रधानमंत्री थे. उनका निधन 99 साल की उम्र में हुआ था.
Image Credit: India Today Archive
देसाई भारत के ऐसे इकलौते प्रधानमंत्री हैं, जिनको भारत रत्न के साथ पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान तहरीक-ए-पाकिस्तान भी मिला था.
Image Credit: India Today